
पाली जिले के सोजत रोड एवं पिपलाज गांव में कुंभ स्नान एवं प्रयाग राज तीर्थंकर लौटे महिला तीर्थ यात्रियों का शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) को नगर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। ग्राम वासियों ने महिला तीर्थ यात्रियों का ढोल नगाड़ों के साथ एवं नृत्य कर फूल माला से उनका स्वागत कर उनका बहुमॉन किया। गांव के प्रवेश द्वार से लगाकर महिला की यात्रियों के आवास तक ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार