बाड़मेर जिले के धोरिमन्ना मे प्रसव के दौरान अचानक महिला की तबियत बिगड़ने से नवजात व प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। वही परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के चलते नवजात और प्रसूता की जान गई है। मृतका के पति का कहना है कि धोरिमन्ना हॉस्पिटल के चिकित्सको द्वारा जबरन प्रसव कराने का प्रयास किया गया जिसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी। साथ ही उनका कहना है। इस स्थिति मे महिला को स्वास्थ्य केंद्र मे लगे स्टॉफ द्वारा जबरन एम्बुलेंस से बाड़मेर रेफर किया जिसके कारण तबियत और बिगड़ गई। जैसे ही जिला अस्पताल पहुंचे तो महिला की मौत हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जिला अस्पताल की मौर्चरी मे रखवाया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल