बाड़मेर (Barmer) जिले के सेड़वा उपखंड क्षेत्र के मे तेज़ आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नहीं हुई बारिश के कारण किसान थे। मायूस किसानों के तरह तरह के यज्ञ धूप दीप करने के बाद आज इन्द्र भगवान ने क्षेत्र में की अच्छी बारिश किसानों के खिल गए। मायूस चेहरे क्षेत्र के कहीं गांवों में अच्छी बारिश इस बारिश से किसानों ने बताया कि बाजरा मूंग मोठ ग्वार अरंडी की जों फसलें हैं वह अच्छी होंगी। उपखंड क्षेत्र के फागलिया केकड़ सोनडी रोहिला शोभाला चिचडासर औगाला कारटिया बाखासर एकल लकडासर साता सहित अन्य गांवों में भी एक बार अच्छी बारिश सहित कल भी तेज़ बारिश के साथ हवा का रुख शुरू रहने की हैं संभावना।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
