
राजसमंद (Rajsamand) आगामी भगवान देवनारायण जी के लीलाधर घोड़े कि 1114वी जन्मजयंती के उपलक्ष्य में पसुन्द से सवाईभोज मंदिर आसींद तक प्रतिवर्ष पैदल यात्रा पर जाने वाले भक्तो का समाजसेवी देवीलाल जी प्रजापत व उनकी टीम द्वारा देवपुरा चौराहा पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बाहरठ के नेतृत्व मे भव्य स्वागत अभिनन्दन व फलाहार वितरण कार्यक्रम कर पैदल यात्रियों को उनकी यात्रा की मंगलकामना की यह यात्रा पिछले 7 वर्षों से पसुन्द व आसपास के क्षेत्रो से गुर्जर समाज के पुरुष व महिलाएं व बच्चे इस यात्रा में भक्तिभाव से सम्मिलित होते है। इस कार्यक्रम से सम्बंधित व्यवस्थाओ और सुविधाओ में समाजसेवी के रूप में कैलाश गुर्जर , सोहन गुर्जर ,सुरेश गुर्जर , वेजराम गुर्जर का एव,इनकी टीम का सहयोग रहता है।
इस भक्तिमय यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में भाजपा नेता सुरेश जोशी, देवी लाल प्रजापत ,भाजपा जिला प्रवक्ता नर्बदा शंकर पालीवाल, भेरू लाल नंदवाना जगदीश प्रजापत डालचंद गायरी सुरेश सोनी राजकुमार पालीवाल कमलेश पालीवाल हितेश दवे जमना शंकर गोविंद प्रजापत पारस नकुम सहित अनेक कार्यकर्ता युवा मौजूद रहे।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत