
बाड़मेर जिला मुख्यालय मे कचरे को उपयोगी बनाने की एक अनूठी पहल के तहत, नगर परिषद द्वारा पुराने टायर, क्षतिग्रस्त कार, मोटर साइकिल, सहित अन्य बेकार वस्तुओं का उपयोग करके ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ (Waste To Wonder Park) विकसित किया है। यह पहल स्थानीय लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी आकर्षित कर रही है। शुक्रवार को परिषद के अधिकारियों की उपस्थिति में शहर के महावीर पार्क में वेस्ट टू वंडर पार्क स्थापित किया गया। यह पार्क शहर में विशेष आकर्षण का केंद्र बना।
नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत ने बताया कि, द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर महावीर पार्क में वेस्ट टू वंडर पार्क विकसित किया गया है। बच्चों सहित आमजन के लिए मनोरंजन का केंद्र बनेगा। सहायक अभियंता पुरखाराम ने बताया कि, वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया गया है, जिसमें बेकार पड़ी चीजों से कलाकृतियां बनाई गई हैं। पुराने टायर और कबाड़ से तोप, बैठने के लिए कुर्सियां, बच्चों के लिए झूला, तितलियां, स्कूटर,चश्मा, कबाड़ से बनी बाइक भी शामिल है। यहां टायर और क्रेट का इस्तेमाल कर पौधारोपण किया गया है। पार्क में स्वच्छता संदेश लिखवाए गए। जिससे आमजन स्वच्छता सहित साफ सफाई के लिए जागरूक बने। इसमें टोटल 20 आकृतियां विकसित की गई। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक अरुण कुमार स्वच्छत भारत मिशन से हर्षपाल,रमेश कड़ेला, जीतू परमार सहित संबंधित फर्म से,शुभम, सुमित मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल