
राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को अचलसिंह की ढ़ाणी, सावता में राजकीय पशु चिकित्सालय-सावता के पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश राव के नेतृत्व में पशु कल्याण पखवाड़ा एवम् मंगला पशु बिमा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन |
बता दे इस शिविर में सुमेरसिंह जोगराजसिंह, महादान सिंह उम्मेदसिंह और अन्य सदस्यों सहित पशुपालन विभाग के डॉ. रमेश राव, और श्री जोगराजसिंह का सहयोग रहा | वही बता दे शिविर में कुल 80 गायों और 20भैड़ो का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ- साथ बीमार गायों का उपचार किया गया | और साथ ही साथ मंगला बिमा योजना का पंजीकरण भी किया गया |
रिपोर्ट: कपिल डांगरा