
रानीवाड़ा (Raniwara) अध्यक्ष हरीशचन्द्र सिंह देवल (Harishchandra Singh Deval) के नेतृत्व में भव्य नवरात्रि उत्सव आयोजित होगा। श्री अंबिका माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि की एकम को घट स्थापना व विधिवत पूजा अर्चना की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिश चन्द्र सिंह देवल ने बताया कि आज से विजयादशमी तक मंदिर के प्रागण में भव्य गरबों का आयोजन किया जायेगा। मंदिर को हर साल की भांति इस साल भी मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। घट स्थापना व पूजा के समय ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चन्दन सिंह देवल दौलपुरा मंत्री दिनेश जोशी कोषाध्यक्ष जीवसिंह देवड़ा तथा ट्रस्ट के सदस्य महेन्द्र सोनी कालूसिंह काबा घुनाराम राणा कन्हैयालाल खंडेलवाल सूरजमल सेन प्रकाश श्रीमाली तथा मंदिर के पुजारी रमेशगिरी उपस्थिति में पूजा अर्चना पंडित शांतिलाल श्रीमाली द्वारा करवाई गई इस मौके पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा