सोजत (Sojat) कृषि निदेशक राजेश कुमार चौहान को सोजत रोड से पहुंचे ग्राम वासियों ने उनके निवास स्थान जयपुर पहुंचकर साफा माला पहनाकर तस्वीर भेंट कर दी बधाई। कृषि विपणन, जयपुर के मुख्य सचिव राजेश कुमार चौहान को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सम्मानित किये जाने पर सोजत रोड क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। क्षेत्र के जय सिंह सांखला, जय नारायण गहलोत, भंवरलाल सैनी माणक लाल प्रजापत, ओमप्रकाश जोशी, अशोक जंगला, ओमप्रकाश मंडोरा, धनाराम बेरवा,प्रकाश जाखड़, चंपालाल मेघवाल, भुंन्डाराम जाट, भंवरलाल सिरवी, रतनलाल मेवाड़ा, नेमिनाथ, विनय शर्मा, अशोक त्रिवेदी, हीरालाल मारू, बाबूलाल पंवार सहित जयपुर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से बधाई प्रेषित की ।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
