भीलवाड़ा (Bhilwara) के नगर विकास न्यास (UIT) में अधिकारियों के कान खोलने के लिए गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक और कांग्रेस नेता मनोज पालीवाल के नेतृत्व में नागरिकों ने डमरू और मंजीरे बजाकर घेराव किया था। यह विरोध प्रदर्शन यूआईटी पर नाले के अतिक्रमण से होने वाली जलभराव की समस्या और अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया था, जिसके बाद यूआईटी सचिव ने दीपावली से पहले सड़कों को ठीक करने और नालों से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था। नागरिकों का कहना है कि भीलवाड़ा शहर में नगर विकास न्यास की सड़कों की हालत बुरे है, नालों पर अतिक्रमण किया हुआ है। बरसात के दौरान जल भराव से हालत काफी खराब है। अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं और उनके कानों तक हमारी आवाज नहीं पहुंचती है। इसके चलते आज हम यूआईटी में डमरू और मंजीरे बजाते हुए पहुंचे हैं। शायद इनकी आवाज से अधिकारियों के कान खुल जाए और वे लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें। नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने बताया कि शहर की तमाम प्राइवेट कॉलोनी के अंदर कॉलोनाइजर कॉलोनी बनाकर भाग गए, जनता परेशान है सड़कें टूटी हुई है, नालियां टूटी हुई है। यूआईटी सभी से लीज लेती है, उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी यूआईटी की है। शहर में जो भी रेवेन्यू रिकॉर्ड में नाले दर्ज हैं उन नालों से अतिक्रमण हटवा करके उनको खुलवाना चाहिए ताकि प्राकृतिक रूप से पानी का निकास बरसात के समय में हो सके जनता परेशान नहीं हो। कांग्रेस नेता मनोज पालीवाल ने बताया कि शहर खड्डों का शहर हो चुका है और आने वाले त्योहार दीपावली हर व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। इसलिए आने वाले त्योहार से पहले शहर की सभी सड़कों की रिपेयरिंग करवाई जाए। इस दौरान संदीप टेलर, कुंदन शर्मा, दिनेश शर्मा, भरत व्यास, अतुल सुराणा, योगिता सुराणा, दुर्गेश सुवालका, निरबिता वैष्णव, कन्हैयालाल वैष्णव, दुर्गा कंवर, पिंकी सुवालका, ज्योति, रेखा, जैन, दीप जैन, सोनू गोस्वामी, पुनीत विजयवर्गीय, रतन शर्मा, नेहा शर्मा, दीप जैन, दिनेश शर्मा, विवेक जैन, निरंजन गोस्वामी, माधवलाल शर्मा, लक्ष्मी देवी, अनुराधा चौधरी, महेश जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल