राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले में अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सारला के लेब टेक्नीशियन निर्मलसिंह के साथ हुई मारपीट के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान लैब टेक्नीशियन संघ के नगर अध्यक्ष ओम सिंह खीची, जिला संयोजक प्रेम सिंह निर्मोही, निविदा उपाध्यक्ष रूपा राम चौधरी, लैब टेक्नीशियन प्रेम प्रकाश चौधरी, ओम प्रकाश, ओम प्रकाश प्रजापत, गजेंद्र आचार्य, चैन सिंह सिसोदिया, करण सिंह, रमन चौधरी, हनुमान सेजू, किशोर सिंह कानोड़, जसवंत आदि कई लैब टेक्नीशियन मौजूद थे।
मामले की जानकारी देते हुए जिला संयोजक प्रेम सिंह निर्मोही ने बताया कि सारला के निर्मल सिंह को चिकित्सालय परिसर से रात्री में 10 बजे बुलाकर नजदीक ही अवैध शराब के ठेके पर आधा घन्टे तक मारपीट की गई है। जिससे उसको भारी क्षति पहुंची है। सुरक्षा को लेकर मांग की गई है और अवैध ठेका हटाया जाए। उन्होंने आगे कहा की अगर 24 घन्टे में असामाजिक तत्व नहीं पकडे़ गए तो दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल