Barmer। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय की ओर से मंगलवार (25 फरवरी, 2025) को प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में किया गया। जिला रोजगार अधिकारी झंवर लाल ने बताया शिविर में करीब 1080 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के नेपचन पावरटेक एनर्जी सर्विसेज, साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड, ऑयल फील्ड वेयरहाउस एंड सविसेज लिमिटेड एवं केयर्न एंटरप्राइजेज सहित 14 नियोजकों ने मौके पर साक्षात्कार के उपरान्त 518 बेरोजगार आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया।
शिविर में अनुजा विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, आरएसएलडीसी एवं आईटीआई की ओर से बेरोजगार आशार्थियों को स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के लिये संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित किया गया शिविर में 20 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण के साथ रोजगार एवं स्वरोजगार के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।
यह रहे उपस्थित
रोजगार सहायता शिविर में अतिथि के तौर पर समाजसेवी अंनतराम विश्नोई, रमेशसिंह इंदा एवं पृथ्वीराज चांडक सहित विभिन्न अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल