जैसलमेर। स्वर्णनगरी एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। शनिवार (8 मार्च, 2025) को सुबह 11 बजे स्थानीय होटल जवाहर निवास में सम्मेलन का उद्धघाटन कार्यक्रम होगा। तीन दिन तक चलने वाले सम्मेलन में दूसरे दिन रविवार (9 मार्च, 2025) को माहेश्वरी बेरा प्रांगण से सुबह साढे आठ बजे विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा।
शोभा यात्रा शहर के आम मार्गो से होते हुए होटल जवाहर निवास पहुंचेगी। सम्मेलन में सामाजिक चिंतन और समाज के विकास पर मंथन, युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी उद्बोधन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम्, स्वागत-सम्मान समारोह, फूलों की होली का आयोजन होगा। वही, तीसरे दिन सोमवार (10 मार्च, 2025) को दोपहर 3 बजे सम्मेलन का समापन होगा।
सम्मेलन में देश भर से लगभग 4 हजार प्रवासी माहेश्वरी समाज के उपस्थित रहेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने सन्देश में मुख्य संयोजक परमानंद राठी, सह-संयोजक प्रेम बिसानी और चंद्र प्रकाश सारडा को बहुत-बहुत साधुवाद दिया है। बिरला ने लिखा है कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि “जैसलमेर माहेश्वरी अधिवेशन” के माध्यम से समाज के ऐसे लोगों को अपनी माटी, अपनी संस्कृति और अपने आत्मीय जनों से पुनः जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आशा है कि यह अधिवेशन माहेश्वरी समाज के आपसी संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करेगा तथा समाज की सुदृढ़ता, एकता एवं निरंतर प्रगति को एक नई दिशा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें एकजुट करेगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा