बेंगलुरु साउथ से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने कर्नाटिक संगीतकार और भरतनाट्यम नृत्यांगना शिवाश्री स्कंदप्रसाद (Sivasri Skandaprasad) से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया। यह विवाह समारोह बेंगलुरु में आयोजित हुआ, जिसमें कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की।
शादी में शामिल हुए कई बड़े नेता
इस शुभ अवसर पर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना और अर्जुन राम मेघवाल, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई, तथा अन्य बीजेपी सांसद और विधायक उपस्थित रहे।
पारंपरिक परिधान में नजर आया नवविवाहित जोड़ा
सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें शिवाश्री स्कंदप्रसाद पीले कांजीवरम सिल्क साड़ी और सोने के गहनों में नजर आईं, जबकि तेजस्वी सूर्या पारंपरिक सफेद और सुनहरे परिधान में दिखे। एक अन्य तस्वीर में, दुल्हन लाल-मैरून साड़ी में, और बीजेपी सांसद ऑफ-व्हाइट परिधान में नजर आए।
बीजेपी नेताओं ने दी शुभकामनाएं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लोकसभा में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले, सफल आयोजक और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता श्री @Tejasvi_Surya एवं दक्षिण भारतीय कलाकार @ArtSivasri को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं।”
वहीं, तेजस्वी सूर्या ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “गुरुओं, बुजुर्गों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से आज वैदिक परंपराओं के अनुसार @ArtSivasri के साथ विवाह किया।”
कौन हैं शिवाश्री स्कंदप्रसाद?
शिवाश्री स्कंदप्रसाद एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना और कर्नाटिक संगीतकार हैं। उन्होंने सास्त्र यूनिवर्सिटी से बायोइंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, लेकिन बाद में कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में डिग्री हासिल की और भक्ति संगीत में अपनी पहचान बनाई। खासतौर पर, मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के गानों के लिए वे मशहूर हुईं।
पीएम मोदी ने की थी सराहना
पिछले साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाश्री स्कंदप्रसाद के भजन की प्रशंसा की थी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, “शिवाश्री स्कंदप्रसाद का यह कन्नड़ भजन प्रभु श्रीराम की भक्ति भावना को खूबसूरती से दर्शाता है। इस तरह के प्रयास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में मदद करते हैं।”
शादी से पहले आध्यात्मिक आशीर्वाद
शादी से पहले तेजस्वी सूर्या और शिवाश्री आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने विवाह से पहले उनका आशीर्वाद लिया। इस विवाह को लेकर पहले से ही चर्चाएं हो रही थीं और अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।