राजसमंद (Rajsamand) हमारी आन बान शान: कमलेश शास्त्री मेवाड़ पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड के तत्वावधान में बारह खेड़ा पालीवाल समाज सेवा समिति द्वारा निकटवर्ती जोशियों की भागल, जसवंतगढ़ में प्रथम बारह खेड़ा पालीवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सनातन संस्कृति के ध्वज वाहक गुरुदेव कमलेश शास्त्री जी के सानिध्य में पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी के मुख्य आतिथ्य, डॉ बी एल हीरावत महासभा उदयपुर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता, घनश्याम पालीवाल महासभा संस्थापक, डॉ केशुलाल पालीवाल महासभा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, भंवरलाल पालीवाल राष्ट्रीय महामंत्री,गिरिजाशंकर पालीवाल कोषाध्यक्ष, हेमेंद्र नागर RAS, डॉ उमाशंकर शर्मा पूर्व उप कुलपति सुखाड़िया विश्विद्यालय, ओम जोशी RNT मेडिकल कॉलेज नर्सिंग सुप्रीडेंट, मोहनलाल जोशी 16 खेड़ा अध्यक्ष, छगनलाल जोशी 24 खेड़ा उपाध्यक्ष, मांगीलाल जोशी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष,विप्र फाउंडेशन प्रदेश सचिव नरेंद्र पालीवाल, विप्र फाउंडेशन प्रदेश मंत्री गुजरात मीठालाल जोशी,महासभा उदयपुर सचिव नरेंद्र जोशी,माधवलाल सेंमटाल, पूर्णाशंकर नागदा चंदेसरा ईश्वरलाल मोगाना के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित आयोजन में 10 वी 12 वी स्नातक में 75 वर्ष से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, विगत 3 वर्षों में नियुक्त लोकसेवकों का प्रशस्ति पत्र मोमेंटो उपरना पहना कर सम्मानित किया गया। प्रारंभ में 12 खेड़ा अध्यक्ष रूपलाल पालीवाल अशोक जोशी कपिल पालीवाल ने स्वागत उद्बोधन किया। समाज की नन्ही बालिकाओं ने देश भक्ति से ओत प्रोत नृत्य प्रस्तुत किए। समाज के युवा पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार ओर मंगलाचरण से सभी का स्वागत किया इस अवसर पर किशन पालीवाल मोरवड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जोशी महामंत्री महासभा राजसमंद ,12 खेड़ा पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर जोशी ईत्यादि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंडित यशवन्त शास्त्री ओर सहयोग राजेश जोशी रिछैड ने किया। कार्यक्रम में 70 वर्ष की आयु में MA पास करने वाले तथा दोनों हाथों से लिखने ओर गीता को कंठस्थ करने वाले सूरत निवासी बालक का विशेष सम्मान किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत