बाड़मेर (Barmer) जिले के चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने जन जन की आस्था, समरसता के प्रतीक लोक देवता श्री बाबा रामदेव जी की जन्मस्थली बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया (शिव) पहुंचकर झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवा सुदी बीज को लोक देवता बाबा रामदेव जी के भव्य मेले के आयोजन में विधायक मेघवाल ने बाबा रामदेव अवतार धाम मंदिर की पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ प्राप्त किए। विधायक मेघवाल ने प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों के किसानों के लिए खुशहाली की कामना की और भजन मंडली के बीच पहुंचकर देशभर से पधारे हुए श्रदालुओं को संबोधित किया। झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, अति. जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, अति. पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, एसडीएम शिव यश चौधरी, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, युवा उद्यमी नवलकिशोर गोदारा, दीपक कड़वासरा, फतेह खान, अनिल पुंगलिया सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- ठाकराराम मेघवाल