
राजसमंद (Rajsamand) जिले के चारभुजा के निकटवर्ती कसार वाराही माता मंदिर कुलदेवी जहां पर प्रति वर्ष की तरह इस बार भी शरद नवरात्रा घट स्थापना विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सोमवार को विधि विधान पूजा अर्चना के साथ की गई। पंडित जितेंद्र शर्मा एवं प्रशांत व्यास ने बताया कि घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त में की गई जहां मंत्रोचार द्वारा पूजा अर्चना कर आरती उतारी। उससे पूर्व माता को श्रृंगार धराया गया तथा भोग मनोरोध करवाया गया।एवं ज्वारा बोए गए। जहां पंडित जितेंद्र शर्मा,मनोज शर्मा,हेमंत शर्मा,प्रशांत व्यास रेलमगरा ,कपिल आचार्य, शांतिलाल शास्त्री, देव प्रकाश दवे सहित ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ प्रारंभ किया जो अंतिम दिन हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न होंगे जहां इससे पूर्व मंदिर पर विद्युत साज भी की गई। इसी प्रकार चारभुजा के राठौर वाटिका में यजमान बाबू भाई राठौड़ के सानिध्य में विद्वान ब्राह्मण पंडित भरत पानेरी, गौरव दवे, गौतम दवे सहित द्वारा प्रातः 10:30 बजे घटस्थापना कर ज्वार बोए जहां दुर्गा सप्तशती के पाठ प्रारंभ किए।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत