रानीवाड़ा (Raniwara) उपखंड क्षेत्र में गणपति महोत्सव इस वर्ष विशेष उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। बाईपास कॉलोनी स्थित मामाजी मंदिर के पास आयोजित गणपति महोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां गोर बंजारा ग्रुप द्वारा धूमधाम से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिनभर धार्मिक कार्यक्रम और रात को भक्ति संगीत व नृत्य का सिलसिला चलता है। भक्ति गीतों और गरबा नृत्य से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। “जय गणेश जय गणेश देवा…” और “गणपति आयो बाबा, रिद्धि सिद्धि लायो…” जैसे गीतों पर महिलाएं और बालिकाएं उत्साहपूर्वक गरबा नृत्य करती नजर आती हैं। ढोल-नगाड़ों और झांकियों के साथ सजाए गए पंडालों में गणेश प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बाईपास कॉलोनी ही नहीं, बल्कि रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी गणपति महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। गरबा चौक, इंदिरा कॉलोनी, प्रजापत निवास और नट बस्ती सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से गणपति पंडाल स्थापित किए हैं। इन जगहों पर भी सुबह-शाम आरती, पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आने वाले भक्त परिवार सहित पंडालों में पहुंच रहे हैं और भगवान गणपति के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। बच्चे जहां झांकियों और सजावट से आकर्षित हो रहे हैं, वहीं महिलाएं भक्ति गीतों पर झूमकर नृत्य कर रही हैं। गणपति महोत्सव के अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। आयोजक मंडलों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडालों में रोशनी, बैठक व्यवस्था और पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।गणपति महोत्सव ने रानीवाड़ा क्षेत्र में सामाजिक एकता और धार्मिक उत्साह का अनूठा माहौल बना दिया है। अगले दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह और उमंग का संचार देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा