लायंस क्लब (Lions Club) भीलवाड़ा (Bhilwara) सिटी के तत्वाधान में शनिवार को विशाल निःशुल्क जाँच शिविर ट्रांसपोर्ट नगर में लगाया गया। अध्यक्ष लॉयन अतुल राठी ने बताया की शिविर मे नेत्रधाम डॉ गुप्ता, राठी हॉस्पिटल और सुरेश बिड़ला हिन्दुस्तान टायर का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर का उद्देश्य ट्रक ड्राइवरों, सहायकों और संबंधित समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था, जो अक्सर अपने व्यस्त यात्रा कार्यक्रम के कारण चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंचने में असमर्थ रहते हैं। अध्यक्ष लॉयन अतुल राठी ने बताया की सही से जीवन जीने के लिए स्वस्थ शरीर का होना अत्यंत आवश्यक है। लायंस क्लब का उद्देश्य केवल सेवा करना ही नही है, बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना उनका प्राथमिक कर्तव्य है। क्लब सचिव लॉयन दिनेश सोनी ने बताया कि शिविर में ट्रक डाइवर व क्लासी व मिस्तरी सहित कुल 106 जनो की शुगर, बीपी, विडाल, मलेरिया और आंखों की जाँच की गई। इस अवसर पर सुरेश बिड़ला, नन्दू दरक, कमल मोदी गजानंद बजाज, विजय सिसोदिया, भानु जैन, निर्मल गोखरू, शिव जागेटिया और दिलीप बाहेती उपस्थित रहे। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के आटोमोबाइल ऐशोसियेशन अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव राजेश चेचाणी सहित अजय लोहिया, जगदीशचंद्र, श्याम नोलखा, केदार नुवाल व अन्य व्यापारियों के द्वारा शिविर का अवलोकन कर लायंस क्लब भीलवाड़ा सीटी के कार्यो की सराहना की।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल