
राजसमंद (Rajsamand) प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना अंतर्गत डीएमएफटी से जिले में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2025-26 तक हुए विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी सूचना केंद्र वाचनालय में लगाई गई जिसका उद्घाटन जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा मंगलवार को किया गया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल, अधीक्षण खनिज अभियंता अनिल खमेसरा, एसई पीएचईडी राम अवतार सैनी, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में डीएमएफटी ( DMFT) फंड की स्थापना से लेकर आज तक जिले में आधारभूत संरचना, सड़कें, हॉस्पिटल, नगरीय विकास, पर्यावरण संरक्षण, डेयरी आदि क्षेत्रों में हुए प्रमुख विकास कार्यों को दर्शाया गया। साथ ही प्रत्येक वर्ष डीएमएफटी के आय, व्यय, स्वीकृत कार्य, पूर्ण हुए कार्य, लंबित कार्य आदि को पारदर्शिता पूर्ण तरीके से प्रदर्शित किया गया। विभिन्न विकास कार्यों के मॉडल भी सजाए गए। सूचना केंद्र में आगंतुकों और पाठकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला कलक्टर हसीजा ने कहा कि जिले में विभिन्न आवश्यकता अनुरूप विकास कार्यों को पूर्ण करने में डीएमएफटी की भूमिका अहम रही है और इस फंड से महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं। आमजन तक डीएमएफटी के विकास कार्य पहुंचे यह आवश्यक है। उन्होंने मौके पर लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल ने प्रत्येक विकास कार्य एवं प्रगति की बारीकियों से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न प्रकार के साहित्य सामग्री का भी अवलोकन किया और इसे जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
