सोजत (Sojat) पुलिस थाना बगड़ी नगर में थाना अधिकारी प्रहलाद सिंह शेखावत के निर्देशन में सोमवार को थाना परिसर में आगामी नवरात्रा, दशहरा एवं दीपावली एवं अन्य त्योहारों के मध्य नजर सीएलजी सदस्यों, शांति समिति सदस्यों, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में “सीएलजी मिटिंग” का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी त्योहारों के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी से आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की गई। उक्त मीटिंग में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ थाना अधिकारी पहलाद सिंह शेखावत, सहायक उप निरीक्षक घनश्याम लाल, हेड कांस्टेबल लालू राम, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, मुनेश कुमार मीणा, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश चौहान, नौरत राम, महिला कांस्टेबल पारस चौधरी सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार