बाड़मेर (Barmer) एसटी सुधार एवं दर युक्तिकरण जन जागरूकता अभियान के तहत चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने सोमवार को विरात्रा चौराहे से बाखासर बस स्टैंड तक दुकानदारों को पैदल चलाकर GST रिफॉर्म को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि बीजेपी सरकार द्वारा की गई GST दरों में कटौती और सस्ती हुई वस्तुओं की सूची अपनी-अपनी दुकानों के बाहर प्रदर्शित करें, ताकि आमजन को राहत की जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर चौहटन मंडल अध्यक्ष जेठमाल सिंह सनाऊ, दिनेश बिश्नोई, नरेश विरट, धर्मा राम धतरवाल, गिरीश माहेश्वरी, ललित सेठिया, भीमा राम, जोगेश बीरबल ढाका, ओम प्रकाश विश्नोई, कपिल जोशी, पदम गिरी, स्वरूपा राम, हिंगोल सिंह जी, मोहन पूनिया, गंगाराम चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा – “मोदी सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए कई वस्तुओं पर GST घटाई है, यह ज़रूरी है कि दुकानदार भी इस जानकारी को लोगों तक पहुँचाएं।
चौहटन मंडल अध्यक्ष जेठमाल सिंह सनाऊ ने कहा – “GST रिफॉर्म से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को फायदा होगा, जागरूकता फैलाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
एक दुकानदार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा – “अगर सस्ती वस्तुओं की सूची दुकान के बाहर लगेगी तो ग्राहकों को खरीदारी में आसानी होगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
यह कार्यक्रम आमजन को GST सुधारों से होने वाले लाभ की सीधी जानकारी देने और जनता तक सरकार की राहत पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल