
भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित राम धाम में आयोजित चातुर्मास प्रवचन के दौरान रविवार को परिव्राजकाचार्य स्वामी अच्युतानंद ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर कहा कि ईश्वर को वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है, जो सबसे प्रेम करता हो। स्वामी अच्युतानंद ने अपने प्रवचन में इस बात पर जोर दिया कि सभी धर्मों और मतों को एक ही भावना से प्रकाशित करने वाला श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी एक पवित्र ग्रंथ है, जो प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश देता है। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को समस्त सनातनियों और सिख समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब जी केवल सिख धर्म का पवित्र ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह सभी मानवता के लिए एक मार्गदर्शक है। यह हमें सिखाता है कि हम सभी को प्रेम, करुणा और भाईचारे के साथ रहना चाहिए, क्योंकि ईश्वर की प्राप्ति केवल प्रेम से ही संभव है। स्वामी अच्युतानंद ने इस पावन अवसर पर सभी को बधाई देते हुए, एक ऐसे समाज के निर्माण का आह्वान किया, जहां हर कोई एक-दूसरे का सम्मान करे और प्रेम से रहे। यह पर्व हमें यह याद दिलाता है कि भले ही हमारे रास्ते अलग-अलग हों, लेकिन हमारा लक्ष्य एक ही है – ईश्वर को प्राप्त करना और मानवता की सेवा करना। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल एवं प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि ट्रस्ट का रविवार्य साप्ताहिक रामायण पाठ लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ। पाठ प्रभारी शिव प्रकाश लाठी की अगुवाई में भक्तों ने रामायण की चौपाइयों का सामूहिक गान, रामायण पर अंताक्षरी, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, कीर्तन आदि में उत्साह पूर्वक भाग लिया। ट्रस्ट की ओर से अगले रविवार को राधा अष्टमी पर साप्ताहिक रामायण पाठ नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर में किया जाएगा। इसके लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर बसें लगाई जाएगी ताकि श्रद्धालु आसानी से वहां पहुंच सके।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल