भीलवाड़ा (Bhilwara) जय श्री सांवरिया मित्र मंडल, वार्ड नं. 4, भीलवाड़ा द्वारा श्री कोटड़ी चारभुजा पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन दिनांक 02 सितम्बर 2025, मंगलवार प्रातः 11.00 बजे से आरंभ होगी। पदयात्रा का शुभारंभ बिलिया चारभुजा मंदिर से होगा तथा यह यात्रा भावनी मेडिकल से होते हुए श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर तक पहुंचेगी। इस पदयात्रा का आयोजन श्री फैशन एवं देवेंद्र सिंह खंगारोत द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में भक्तगण प्रभु चारभुजा नाथ एवं श्री कोटड़ी श्याम के पावन जयकारों के साथ शामिल होकर दिव्य अनुभव प्राप्त करेंगे। आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन यात्रा को सफल बनाएं और प्रभु चारभुजा नाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल