राजसमन्द (Rajsamand) दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में ईएलसी इलेक्शन लिटरेसी क्लब एवं स्वीप सिस्टेमेटिक वोटर्स, एजुकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आमजन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करना था।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार हसीजा, जिला परिषद् सीईओ बृजमोहन बैरवा, नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीख, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा घनश्याम गौड, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, ईएलसी कॉ-ऑर्डिनेटर हरिओम सिंह चुण्डावत, ईएलसी इन्चार्ज रामप्रकाश, महेन्द्र सिंह झाला, ईश्वर सिंह, विद्यालय निदेशक शिवहरि शर्मा, प्रशासिका शीतल गुर्जर एवं सहनिदेशक अभिदेव शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय द्वारा सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ा, पुष्प गुच्छ व प्रभु श्रीनाथजी की छवि भेंट कर स्वागत किया गया। निदेशक शिवहरि शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी भी है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें। तत्पश्चात् विद्यालय की छात्रा प्रिशा भाटी द्वारा लोकतंत्र व मतदान आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।
जिला कलेक्टर ने संवाद के दौरान लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश की नीतियों, विकास और दिशा तय करने में प्रत्येक वोट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि युवा वर्ग सक्रिय भागीदारी निभाए, तो राष्ट्र का भविष्य और भी उज्ज्वल हो सकता है क्योंकि मतदान से ही लोकतंत्र जीवंत और सशक्त बनता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए लोकतन्त्र में सक्रिय भागीदार बनने हेतु प्रेरित भी किया।
एसडीएम रक्षा पारीख ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने, कटवाने व सुधार करवाने सम्बन्धित प्रक्रिया के बारे में बताते हुए विभिन्न माध्यमों के बारे में जानकारी दी कि वर्तमान में वोटर हेल्पलाईन एप तथा अन्य ऑनलाईन माध्यमों से भी चुनाव व मतदाता रजिस्ट्रेशन की समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जिला परिषद् के मुख्य निष्पादन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने मतदान सम्बन्धी महत्वपूर्ण पहलुओं को साझा करते हुए मताधिकार के इतिहास से लेकर वर्तमान तक के विकास की यात्रा को समझाते हुए विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें भारत के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र के प्रति जागरूक होना चाहिए व अपने चारों ओर के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
ईएलसी राजसमन्द के कॉ-ऑर्डिनेटर हरिओम सिंह ने अपने उद्बोधन में ईएलसी द्वारा किये जा रहे नागरिक जागरूकता अभियानों के बारे में बताते हुए मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों से इन अभियानों में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने की अपील की। इसी दौरान विद्यार्थियों को मतदान की अहमियत समझाने तथा उन्हें प्रेरित करने हेतु विडियो भी दिखाया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा सीबीए के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।
कार्यक्रम कें अन्त में सहनिदेशक अभिदेव शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को देश के निर्माण व विकास में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने भगवद् गीता के श्लोक का सन्दर्भ देकर विद्यार्थियों से अपील की कि हमें सदैव अपने कर्म करते रहना चाहिए ताकि हम भविष्य में एक सशक्त लोकतंत्र का निमार्ण कर सकें। कार्यक्रम का संचालन अंशु जैन तथा मनस्वी कटारिया द्वारा किया गया।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत