भीलवाड़ा (Bhilwara) अखिल राजस्थान जयकार समाज विकास संस्था जिला शाखा भीलवाड़ा द्वारा रविवार को तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन छोटी राजेंद्र मार्ग स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमे समाजजनों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने के लिए युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा। कुल 50 यूनिट रक्तदान हुआ। 25 से अधिक रक्तदाताओं को रिजेक्ट भी कर दिया गया जिससे उन्हें निराश होना पड़ा। रक्तदान की शुरुआत पद्मश्री जानकीलाल भांड के मुख्य अतिथि में हुई। जिलाध्यक्ष लादूलाल फोगा ने बताया कि मानव सेवार्थ रक्तदान में भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ के रक्तदाताओं ने भाग लिया। शिविर में रक्तदाताओं को हौसला वर्धन करने के लिए अजय पाराशर, दिलीप सोनी, एवं समाज के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गालाल हालीमंगा, कार्यकारी अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद डोगा, जिला कोषाध्यक्ष भैरूलाल रेवल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश कुमार बागड़वा, गोपाल लाल बराला, दुर्गालाल चौधरी, अंकित कुमार सोपतका, रवि मानवत, कमल पोरवाड़, लक्ष्मीनारायण सगदार, हेमंत सोपतका, पवन पोरवाड़, मिट्ठूलाल रेवल, विनोद चारण, सांवरमल कावा, लादूलाल हालीमंगा, परशराम पोरवाड़, यशवंत चारण, राजकुमार रेवल, जगदीश खेड, सांवरमल पादवा, प्रशांत भांड, अशोक रेवल आदि उपस्थित थे। रक्त संग्रह के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय की प्रशिक्षित ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
