भीलवाड़ा (Bhilwara) अखिल भारतीय भाहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य एंव किया संदीप ग्रुप के चैयरमेन श्रीगोपाल राठी व डायरेक्टर श्रीमति कृष्णा राठी को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में ऑटो रिटेल डीलर एक्सीलेंस अवार्ड से समाानित होने पर भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा दुप्पटा ओढाकर व बुके भेंट कर अभिंनदन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा, उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, जिला मंत्री रमेश राठी, अर्थ मंत्री सुशील मरोटिया, संयुक्त मंत्री राजेन्द्र पोरवाल, प्रमोद डाड, पंकज पोरवाल आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती ने बताया की यह माहेश्वरी समाज ही नही अपितु पुरे जिले के लिए गर्व की बात है की ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑटो डीलरशिप एक्सीलेंस अवार्ड में 1400 नामांकन मे भीलवाडा की संदीप किया (यूनिट ऑफ संदीप मोटर्स ग्रुप) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में महिंद्रा, टाटा, टोयोटा, मारुति, फोक्सवैगन, स्कोडा, होंडा, एमजी जैसी बड़ी कंपनियों के डीलरशिप शामिल थे। यह अवार्ड ऑटो कार इंडिया के संपादक होर्मज़द सोराबजी एवं सिंगापुर स्थित परामर्श कंपनी प्रीमोनेशिया (जो इस अवार्ड के निर्णायक भी रहे) द्वारा कृष्णा राठी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे। इस पुरस्कार के साथ ही संदीप ग्रुप की डायरेक्टर कृष्णा राठी को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में शीर्ष तीन महिला उद्यमियों में चयनित किया गया। डायरेक्टर कृष्णा राठी ने बताया कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि भीलवाड़ा एक टीयर 4 जिले में आता है और पूरे भारत में संदीप किया का नाम रोशन हुआ है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
