
राजसमंद (Rajsamand) सेवा समिति अध्यक्ष बद्रीलाल पालीवाल (Badri Lal Paliwal) ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी खमनोर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान स्व गणेशलाल जी की स्मृति में आयोजन आगामी दिनों में गांव सालोर की ओर से सम्पन्न होगा। महामंत्री भगवतीलाल पालीवाल ने बताया कि जिस गांव में आयोजन होना है। उस गांव के सदस्यों को सामूहिक रूप से सेवा समिति की ओर से खेल ध्वज प्रदान किया जाता है प्रति वर्ष स्वेच्छा से कोई भी गांव अपनी सहमति कर ध्वज ले जाते है। इस आयोजन की समाप्ति पर अगले वर्ष के लिए कोई भी गांव ध्वज को ले जाएगा सालोर में आयोजन के लिए सेवा समिति के पूर्व महामंत्री सत्यनारायण पालीवाल ने अपने गांव के सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से सेवा समिति व समाज के वरिष्ठजनो से ध्वज लिया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत