
Jaisalmer। बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) बुधवार (9 अप्रैल 2025) को अचानक भारत-पाक बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे। तनोट माता मंदिर के दर्शन कर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘जाट’ की सफलता की कामना की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने डीआईजी योगेंद्रसिंह राठौर के नेतृत्व में उनका स्वागत किया।
तनोट माता मंदिर परिसर में आयोजित अभिनेता सनी देओल के सम्मान समारोह में जब जवानों ने ग़दर फिल्म का गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाया तो अभिनेता सनी देओल अपने आपको रोक नहीं सके और जमकर ठुमके लगाए। गौरतलब है कि सनी देओल माता के दरबार में फिल्म की सफलता की कामना के लिए बुधवार (9 अप्रैल 2025) सुबह 8 बजे दिल्ली से चार्टर प्लेन से गुपचुप जैसलमेर पहुंचे और दर्शन के बाद दोपहर करीब 2 बजे चार्टर से मुंबई के लिए लौट गए।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा