
पाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेशचंद ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा टीम ने जिलेभर में विशेष अभियान चलाया। मिलावट और नकली उत्पादों की संदेह पर 4567 लीटर तेल व घी को सीज किया गया।
इसमें सुमेरपुर से भगवती ब्राण्ड का घी, सोजत सिटी से चेतक ब्राण्ड का मूंगफली तेल, पाली से सोया कार्तिक बहार तेल व अन्य ब्रान्ड घी को सीज कर जांच के लिए सैंपल गए, जिन्हे जोधपुर जन स्वास्थ्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए। जांच नमूनो की खाद्य रिपोर्ट प्राप्त होने पर भारतीय खाद्य मानक अधिनियम 2006 और विनियम 2011 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। यदि कोई फर्म 3 बार से अधिक फेल पाई जाती है, तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार