
Sirohi। शनिवार (5 अप्रैल 2025) जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी (Alpa Chaudhary) ने महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना का पंचायत समिति सिरोही के मीरपुर व कृष्णगंज गांवों में औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम मीरपुर गांव में इंटीरियर चल रहे महात्मा गांधी नरेगा के कार्य का निरीक्षण किया गया वहीं पाडीगरा नाडी खुदाई कार्य मीरपुर पर उनके द्वारा महिला श्रमिकों को महिलाओं से संबंधित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने तेज गर्मी से बचने के लिए महात्मा गांधी नरेगा साइट पर आवश्यक सुविधाएं यथा पानी की पर्याप्त उपलब्धता, छाया तथा आवश्यक मेडिकल किट रखने के निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने मीरपुर में चल रहे प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा लाभार्थी से कार्यों की गुणवत्ता व प्रक्रियाधीन कार्य के बारे में चर्चा की। जिला कलेक्टर चौधरी द्वारा कृष्णगंज में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत चल रहे आवासों का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान जिला परिषद से मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल , अधिशासी अभियंता (नरेगा) भगवान सिंह , मीरपुर रोजगार सहायक मादाराम,कृष्णगंज रोजगार सहायक बुटाराम एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – महेश परबत