थार नगरी बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय मे आयोजित इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप महेंद्र मेघवाल पूर्व मंडी चेयरमैन जोधपुर का प्रवास रहा। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श कैलाश चौधरी, चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल, दीपक कड़वासरा, बालाराम मूढ़, जिला संयोजक देवीलाल कुमावत, दिलीप पालीवाल सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम समाज सेवा, संवेदनशील प्रशासन और जनभागीदारी की भावना को और भी सुदृढ़ करने वाला रहेगा।
रिपोर्ट- ठाकराराम मेघवाल
