राजसमंद (Rajsamand) प्राचार्या डॉ अपर्णा शर्मा ने बताया कि एनसीसी अंडर ऑफिसर माया प्रजापत पुत्री राजमल प्रजापत और कैडेट सोनू जाट पुत्री धनराज जाट ने 1 से 12 सितम्बर तक डिजी एनसीसी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय थल सैनिक शिविर में भाग लिया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ विनीता पालीवाल ने जानकारी दी कि इस ऑल इंडिया TSC कैंप में 17 डायरेक्टर के 1547 कैडेट्स जिसमें 867 बॉयज कैडेट्स व 680 गर्ल्स कैडेट्स के मध्य विभिन्न विषयों जैसे मैप रीडिंग , जजिंग डिस्टेंस और फील्ड सिग्नल्स, फायरिंग , हेल्थ एंड हाइजीन एवं बाधा दौड़ में प्रतिस्पर्धा हुई। कैडेट माया प्रजापत और सोनू जाट ने अपने तीन महीने की कठिन यात्रा का वर्णन करते हुए अपने गहन अनुभव साझा किए। इस राष्ट्रिय शिविर के दौरान कैडेट्स को दिल्ली दर्शन के लिए ले गए तथा नई दिल्ली में इंडिया गेट , वॉर मेमोरियल ,एयर फोर्स म्यूजियम , नेशनल म्यूजियम ,वेपन डिस्प्ले दिखाए गए ।उपाचार्य डॉ. इंदर सिंह राठौड़ ने दोनों कैडेट्स को उपरणा ओढा कर स्वागत किया तथा TSC में अपने उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस दौरान डॉ. धारा पालीवाल , डॉ. संगीता मालपानी, डॉ.संपत लाल रैगर , डॉ. ललिता राठौड़, गजेंद्र सिंह चारण , महिपाल सिंह एवं सभी महाविद्यालय स्टाफ ने बधाई दी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
