पाली। सोजत रोड स्थानीय चन्द्राज़ पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के स्काउट्स एवम् गाइड्स के बैंड ग्रुप ने त्रिचनापल्ली ( तामिलनाडु) में आयोजित डायमंड जुबली नेशनल जम्बूरी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर हैट ट्रिक लगाई है। इसके पूर्व रोहट एवम् मैसूरू में आयोजित नेशनल जम्बूरी में भी विद्यालय का बैण्ड दल प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। विद्यालय के निदेशक हिम्मत राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डायमंड जुबली में विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा के नेतृत्व में 13 स्काउट्स एवम् 4 गाइड्स ने भाग लिया था।
बैण्ड ग्रुप के सदस्यों को प्रशिक्षण देने में गाइडर दीप्ती श्रीमाली, विद्यालय की समन्वयक तथा गाइडर रूद्रा शर्मा एवम् विनय शर्मा का प्रशंसनीय योगदान रहा । उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय के स्काउट्स और गाइड्स ने प्राचार्य आलोक शर्मा के नेतृत्व में विश्व जम्बूरी, जापान, एशिया पैसिफिक जम्बूरी, श्री लंका के अतिरिक्त अनेकों प्रान्तीय एवम् राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग ले चुके हैं।
रिपोर्ट बाबूलाल पंवार