Jaisalmer। पूर्व रियासत जैसलमेर की शाही गणगौर (Ganguar) का मंगलवार ( 01 अप्रैल 2025) चैत्र शुक्ला चतुर्थी को दुर्ग स्थित दशहरा चौक में पूजन एवं दर्शन किया गया। इतिहासकारो का कहना है कि पूर्व में जैसलमेर व बीकानेर के बीच युद्ध में बीकानेर की सेना द्वारा ईसर चोरी कर अपने साथ बीकानेरले जाने के बाद से जैसलमेर में सिर्फ गवर की ही शाही सवारी निकलती थी। गणगौर पर गवर की शाही सवारी में राजपरिवार के मुखिया जहां घोड़े पर सवार होते थे।
वहीं शहरवासी व उनके ठिकानेदार रैली के रूप में शामिल होते थे। दुर्ग से लेकर गड़ीसर तक गणगौर की सवारी निकलती थी। जिसके दर्शन के लिए पूरा शहर एकत्रित होता था। इसके बाद गड़ीसर पर गवर को पानी पिलाने की परंपरा का निर्वहन कर शाही सवारी वापिस दुर्ग लौट जाती थी। परन्तु पिछले एक दशक से गणगौर को दुर्ग स्थित दशहरा चौक में दर्शन हेतू राज परिवार द्वारा निकाला जाता है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा