
पाली (Pali) बहुजन समाज पार्टी की पाली जिला ईकाई के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक पाली की एक होटल में सुबह 11 बजे हुई। जिसमें गांव चलो अभियान और वन यूथ पांच यूथ अभियान पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि स्टेट को ऑर्डिनेटर सुरेंद्र सिंह एवं आर्डिनेटर जगन सिंह जाटव, पाली, जॉन प्रभारी पुखराज पाटीदार ने अध्यक्षता की।जिला अध्यक्ष महेन्द्र रैगर, प्रभारी अचला राम पुनर, महासचिव हरीश चौहान, सचिव मंजित कुमार, पदाधिकारी लच्छीराम वालाराम सुरेश आदि ने वरिष्ठ पदाधिकारियों का परम्परागत स्वागत किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बहुजन समाज का शोषण किया है इसलिए लोगों का दोनों पार्टियों से मोह भंगा हो रहा है। जगनसिंह ने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बहुजन समाज को जागरूक करें। और प्रत्येक बुथ पर पांच कार्यकर्ताओं को एजेंट के रूप में तैयार करें।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य पाली