भीलवाड़ा (Bhilwara) इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (भारतीय सांस्कृतिक निधि) भीलवाड़ा द्वारा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंटेक कन्वीनर पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने सैकड़ों विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ओजोन परत का संरक्षण प्रकृति की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर आदि का उपयोग कम से कम करें तथा अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखें। विद्यालय गतिविधि प्रभारी गुमान सिंह पीपाड़ा ने इंटेक संस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजेताओं में वर्तिका राठौर, लीलम चौधरी, राजनंदनी शुक्ला, कनिष्क राज राणावत, अनन्या राठौड़, लवी सिंह, अलीना मंसूरी, तनिष्का माहेश्वरी, अनन्या कुमारी, मुस्कान लोहार, एवं लक्षिता जैन शामिल रही। इस अवसर पर महेश सेवा समिति अध्यक्ष ओम नराणीवाल ने छात्राओं को ओजोन संरक्षण का महत्व समझाया। ट्रस्टी दिलीप तोषनीवाल, वाइस प्रिंसिपल रुचि रस्तोगी एवं अल्पा जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और ओजोन परत के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ पृथ्वी की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकें।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
