
Rajsamand: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपली अहीरान में प्रशासक गंगाबाई अहीर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें सर्वप्रथम हरियालो राजस्थान के अंतर्गत एक पौधा मां के नाम लगाकर विकास अधिकारी मामराज मीणा, तहसीलदार सीताराम खटीक, जिला परिषद सदस्य लेहरु लाल अहीर प्रशासक गंगाबाई अहीर शिविर प्रभारी राजेश जैन ने सभी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ गांववासियों को शहर में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी और पंचायत स्तर पर शिविर में राजस्व विभाग द्वारा सहमति विभाजन तीन नामांतरण 16 शुद्धि पत्र तीन सीमा जानकारी 16 जन्म प्रमाण पत्र दो जाति प्रमाण पत्र 5 कृषक प्रमाण पत्र दो नकल 20, पंचायती राज विभाग प्रॉपर्टी पार्सल एक पट्टे आवेदन 10, शौचालय निर्माण आवेदन 12 ,जॉब कार्ड 5, जलदाय विभाग द्वारा पानी जांच करने का कीट ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया व तीन लीकेज सही किया ,कृषि विभाग 16 मिट्टी लाभान्वित किया, शिक्षा विभाग 5 छात्रों का प्रवेश उत्सव करवाया, महिला बाल विकास विभाग एक गर्भवती महिला की गोद भराई कराई ,शिविर में बीसीएमएच ओ राजेंद्र चौधरी ,सहायक अभियंता जलदाय विभाग लोकेश वर्मा ,कृषि पर्यवेक्षक रोहित ,भू अभिलेख निरीक्षक मोहनलाल साहू, ग्राम विकास अधिकारी गोवर्धन लाल सालवी, चिकित्सक दिव्यांगना सैनी, पटवारी ज्योति मीणा, पटवारी स्वीटी शर्मा ,वार्ड पंच देवीलाल अहीर ,श्यामू देवी अहीर, सुंदर भाई अहीर, रोशन लाल प्रजापत, एलडीसी राजकुमार, लाइनमैन सोहनलाल ,ईमित्र सहयोगी देवीलाल सीरवी, पूर्व उप सरपंच नंदलाल अहीर ,इन्दरमल पालीवाल, शंभू लाल सेन, मांगीलाल अहीर, शंकर लाल अहीर सहित सैकड़ो लोगों ने लाभ लिया ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत