
जैसलमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ एस के दुबे के नेतृत्व में सी एम एच ओ (CHMO) डॉक्टर राजेंद्र पालीवाल का उनके कार्यालय जाकर स्वागत किया गया।
महासभा के कोषाध्यक्ष प्रमोद जगाणी ने बताया कि ब्राह्मण महासभा समय-समय पर ब्राह्मण प्रतिभाओं के हौसला अफजाई हेतु सदैव स्वागत सम्मान करते हैं, इसी कड़ी में सोमवार को सी एम एच ओ डॉक्टर राजेंद्र पालीवाल का परंपरागत रूप से माला पहनाकर शाल ओढाकर साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ एस के दुबे,उपाध्यक्ष राम निवास शर्मा , सचिव आर सी व्यास, वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, भंवरलाल जोशी , ओम बिस्सा, ऋषि दत्त पालीवाल बबल चूरा सहित ब्राह्मण जन उपस्थित थे।
रिपोर्ट कपिल डांगरा