
भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित प्राचीन श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर विकास समिति की हाल ही में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) को समिति का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि पंकज आडवाणी लंबे समय से समाजसेवा, जनकल्याण और विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनकी कार्यशैली हमेशा पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता देती रही है। समिति को पूर्ण विश्वास है कि उनके अनुभव, मार्गदर्शन और नेतृत्व से समिति की गतिविधियों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। समिति पदाधिकारियों ने पंकज आडवाणी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल