भीलवाड़ा (Bhilwara) श्राद्ध पक्ष की सर्व पितृ अमावस्या पर मेवाड़ की गंगा, जीव जंतुओं की पिपाशा को शांत करने वाली मां बनास नदी के तट पर तर्पण एवं मोक्षधाम में पौधारोपण किया गया। समाजसेवी रतनलाल मंडोवरा ने बताया कि सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर गांव की सुख शांति समृद्धि के लिए समस्त पितरों का तर्पण किया। तर्पण विद्वान दीपक शास्त्री द्वारा कराया गया। तर्पण के उपरांत मोक्षधाम में पौधारोपण किया गया। इसमें बड़, पीपल, नीम, करंज, कचनार जैसे जीवनदायी एवं औषधीय वृक्ष लगाए गए। मंडोवरा ने बताया कि यह न केवल पितृ स्मरण था बल्कि प्राकृति संरक्षण का महान संकल्प भी। सर्व पितृ अमावस्या पर जहां पर एक ओर पितरों को श्रद्धांजलि दी गई वहीं दूसरे और हरियाली पर्यावरण – सनातन संस्कृति का संदेश भी जनमानस तक पहुंचाने का काम किया है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल