भीलवाड़ा (Bhilwara) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पुर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ( CP Joshi) का मांडल विधायक उदय लाल भडाणा ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। भाजपा के युवा नेता कमलेश सिंह गुढा ने बताया कि पुर्व प्रदेशाध्यक्ष ने विधायक उदय लाल भडाणा द्वारा मांडल में चलित उदय ई मित्र रथ का अवलोकन किया। विधायक भडाणा ने बताया कि चलित उदय ई मित्र से मांडल विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घर-घर जाकर लोगों को केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ओर राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं का लाभ दिलाना विधायक उदय लाल भडाणा का संकल्प है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, कुलदीप शर्मा, बाबु लाल भडाणा लालकृष्ण सेन, परमेश्वर लूहार, सुरज भडाणा, मुकेश गुर्जर, सांवर लाल, कन्हैयालाल गुर्जर, भेरु लाल, कैलाश गुर्जर, बिहारी लाल, हरीश पुनिया, प्रहलाद सेन, सत्यनारायण जांगिड,़ भंवर लाल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल