
सोजत पाली (Sojat Pali) सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150 वी जयंती पर राष्ट्रीय व जन सुरक्षार्थ श्रध्दांजली स्वरूप आयोजित कार्यक्रम ” साइबर जागरूक सुरक्षित भारत “अभियान के तहत थाना हल्का क्षेत्र के सोजत रोड कस्बे मे थाना अधिकारी जबर सिंह के नेतृत्व में
विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ
साइबर जागरूकता रेली कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिस दौरान साइबर जागरूकता के संबंध में पुलिस थाने से लेकर मुख्य बाजार, सुभाष मार्ग, होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा से मालियों के मोहल्ले से होते हुए रैली पुलिस थाना पहुंची। सहायक उप निरीक्षक शेर सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं व
आमजन को साइबर अवेयरनेस, साइबर अपराध से बचाव के उपाय व साइबर हेल्पलाइन आदि के बारे मे जानकारी दी गई। इस दौरान सिद्धार्थ सांखला, पुलिस थाना सोजत रोड कस्बा चौकी प्रभारी वेदपाल सीरवी, हेड कांस्टेबल फूल सिंह,सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट -बाबूलाल पंवार