
रानीवाड़ा (Raniwara) महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में पाटो उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया, सुबह 7:00 मां लक्ष्मी मंदिर में महाभोग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें लक्ष्मी जी देवी देवताओं को महा प्रसादी चढ़ाई गई। वही दोपहर को महिला मंडल द्वारा संगीत का कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन गाकर लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई । वही शाम को 108 दीपों की महा आरती का भी आयोजन हुआ। एवं लक्ष्मी जी को खीर का भोग चढ़ाया गया। इसके बाद महिला मंडल द्वारा गरबा नृत्य किया गया और लक्ष्मी जी के भजन कीर्तन गए। महालक्ष्मी पाठ उत्सव में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के 300भाई बहन उपस्थित रहे। यह महालक्ष्मी प्रतिष्ठा के बाद पहला पाठ उत्सव मनाया गया।
रिपोर्ट- मुकेश लखारा
