उदयपुर (Udaipur) बार एसोसिएशन राजसमन्द अध्यक्ष राम लाल जाट के नेर्तत्व में आज संभाग स्तर पर हाईकोर्ट पीठ की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन किया। राजसमंद।बार सचिव महेश सेन ने बताया कि सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर आज न्यायालय में न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेकर व बार भवन के बाहर धरना, जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन किया। अध्यक्ष राम लाल जाट के नेर्तत्व में जिला एवं सेशन न्यायधीश राघवेंद्र काछवाल को राष्ट्रपति एवं उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश महोदय के नाम पर उदयपुर में हाईकोर्ट की पीठ की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गिरिराज सोनी, सह सचिव कुलदीप पालीवाल, कोशाध्यक्ष ललित कुंमावत, सुख लाल बैरवा, गिरीश चन्द्र पुरोहित,महेश पगारिया, दिनेश खटीक, सुनील पंवार, मुकेश तलेसरा, अनिल खंडेलवाल, योगेश कावड़िया,चन्द्र शेखर आचार्य, मनीष जोशी, यशवंत शर्मा, प्रजीत तिवारी, दिग्विजय सिंह, प्रवीण मंडोवरा, रजनीकांत सनाढ्य, मान सिंह, ललित सिंह,राजसिंह, रितेश,अमित सरूपरिया, ईश्वर पहाड़िया,ललित,महिपाल सिंह,दिनेश बंशीवाल,पंकज शर्मा, राहुल जोशी सहित सेकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत