बडगांव (Badgaon) सेवा पखवाड़ा के तहत रक्त शिविर आयोजित, भाजपा मंडल बडगांव के तत्वाधान में आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल की उपस्थित रहे। शिविर में 25 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदान दाताओं के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया। रक्तदान शिविर के पूर्व राजकीय अस्पताल की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिवर अभियान के जिला संयोजक रमेश सोनी पुनासा ने भी सेवा ही कार्य का संदेश दिया। कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक प्रकाश सेन आजोदर, प्रभारि रिडमल सिंह डाबी ने भी अपने विचार वियत किये। कार्यक्रम में बडगाम भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत पुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल पुरोहित,रानीवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश आजना, भाजपा मंडल महामंत्री छैल सिंह दहिया, उपाध्यक्ष कांतिलाल पुरोहित, मनोहर सिंह, गणपत कोहली, मालाराम देवासी, पृथ्वी सिंह, गजे सिंह, गोविंद रावल एवं सीएससी प्रभारी डॉक्टर सुरेश बिश्नोई, नर्सिंग ऑफिसर पारसमल परियार, कमरचंद, सुहाना शेख का भी सहयोग रहा।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा