Jaisalmer। जैसलमेर ACB ने शनिवार (1 मार्च, 2025) को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए खेतोलाई पीएचसी की डाटा एंट्री ऑपरेटर के पति को मात्र 17 सौ रुपए की रिश्वत राशि के साथ पकड़ा। ACB अधिकारी ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर शारदा ने एक आशा सहयोगिनी के टीए-डीए कि राशि को स्वीकृत करने के लिए रिश्वत कि मांग की थी। जैसलमेर ACB ASP नरपतचंद के नेतृत्व में आशा सहयोगिनी की शिकायत के आधार पर रिश्वत मांगने की बात को तसदीक करते हुए शनिवार को ट्रेप की कार्रवाई की।
जैसलमेर ACB ने ओढ़ानीया गांव में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पति कपिल विश्नोई को 17 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । जिस डाटा एंट्री ऑपरेटर शारदा विश्नोई के लिए रिश्वत लेने की जानकारी मिली है वो एसीबी के हत्थे नहीं चढ़ी है। एसीबी शारदा की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा