
सोजत रोड़ के समीप सवराड (Sawrad) में रूप रजत शिव गौशाला शिवराजपुर सवराड में भामाशाह द्वारा गौशाला में पानी टंकी भेट की। गौशाला अध्यक्ष चिमनाराम कांग ने बताया की गौशाला भामाशाह द्वारा बड जड़ कर भाग लिया जा रहा है गो सेवा से बड़ कर कोई सेवा नही है भामाशाह चेलाराम, प्रकाश, रमेश पुत्र नारायनलाल को प्रेरित कर गौशाला में 2 लाख रूपये की पानी की न्यू टंकी भेट की। जिससे गौशाला में पेड़ पौधा को पानी पिलाना, आंवाला में पानी डालना, अन्य कार्य के लिए हमेशा काम आएगा।
प्रशासक ममता महेंद्र कुमार ने बताया की सवराड भामशाह को प्रेरित कर न्यू गौशाला का विकास प्रगति पर है। जिसने 3 टूम का निमार्ण, आवाला निर्माण, ओड का निमार्ण, गौशाला में कैमरा, पेड़ पौधा, अन्य सामग्री व अन्य निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। सभी के सहयोग से आगे भी कार्य रूप रेखा के अनुरूप किया जा रहा है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार