राजसमंद (Rajsamand) जिले के ग्राम पंचायत एमडी के नांदोली गांव जानकारी देते हुए मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र त्यागी ने बताया की नांदोली ग्राम स्थित किष्किन्धा बालाजी मंदिर परिसर में मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान कर परिसर की सफाई कर ग्राम वासियों को स्वच्छता का सन्देश दिया। उन्होंने बताया की इस अवसर पर एकल यूज प्लास्टिक,कूड़ा करकट, गन्दगी की सफाई कर उचित स्थान पर निस्तारण किया। इस अवसर पर युवाओं को प्रोत्साहित किया गया की वे अपने-अपने मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाएं जिससे गांव में स्वच्छता का वातावरण बनेगा। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पंच मदन पुर्बिया एवं राकेश चौधरी, सेवा निवृत वायुसेना सैनिक देवेंद्र पुर्बिया , राधेश्याम पुर्बिया , प्यारे लाल कुमावत ,मोहन महाराज , नारायण गायरी , प्रथम गमेती , हीरालाल गमेती , गणेश गमेती आदि मौजुद रहे ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
