राजसमंद (Rajsamand) चारभुजा कस्बे में रविवार रात्रि 8 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घोष के साथ ताल से ताल मिलाते हुए सैकड़ों स्वयंसेवको ने हाथों में मशाल लेकर पथ संचलन निकाला। जहां मशाल जुलूस के साथ निकले पथ संचलन पर पूरे कस्बे वासियों ने जगह जगह उनके सम्मान में पुष्प वर्षा की। जो मशाल जुलूस पथ संचलन चारभुजा के पीएमश्री विद्यालय से प्रारम्भ होकर विशल नगर ,इमली वाले बालाजी ,होली चौक, ब्राह्मणों का चौक, मीराबाई चौक ,सूरजपुर ढलान ,बस स्टैंड होते हुए सेवंत्री मार्ग, सुनारों की गली से मंदिर प्रांगण पहुंचा । पथ संचलन के बाद स्वयं सेवको ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में संघ द्वारा विजया दशमी उत्सव की योजना बनाई गई। जहां कार्यक्रम में चारभुजा मण्डल के सभी गांवो से स्वयं सेवक सपरिवार के साथ भाग लेंगे। जहां ग्रामवासियों को विजया दशमी पर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया। जहां पथ संचलन का समापन हुआ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत