भीलवाड़ा (Bhilwara) लायंस क्लब (Lions Club) भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा आओ खुशियां बाटें एवं सेवा ही हमारा धर्म है, के तहत लियो क्लब टेक्सटाइल सिटी के सहयोग से निःशुल्क विशाल हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण परामर्श शिविर 20 सितंबर 25 शनिवार को महेश छात्रावास, नेहरू रोड भीलवाड़ा में प्रातः 9.00 से 2.00 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर प्रभारी लायन विजय डाड ने बताया की शिविर में अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) अहमदाबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दरिया सिंह ने अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में फिजियोथैरेपी भी निशुल्क की गई। साथ ही क्लब के अशोक शर्मा, रमेश काकरवाल, गोपाल अजमेरा, प्रमोद डाड, कुणाल ओझा, धर्मेंद्र गंगवाल, अजय जैन, कैलाश काबरा सत्यवती शर्मा, रेखा गगड़, खुशबू काकरवाल, रीना जोशी का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष लायन अनिल गग्गड़ ने बताया की शिविर का शुभारम्भ पूर्व प्रांतपाल, दिलिप तोषनीवाल, उप प्रांतपाल निशांत जैन, पूर्व रीजन चेयरमैन राकेश पगारिया, आरपी बल्दुआ, जॉन चेयरमैन चांदमल सोमानी तथा महेश सेवा समिति के ओम नरानीवाल, सत्यनारायण मूंदड़ा, दिलीप तोषनीवाल, ओम प्रकाश मालु ने किया। गग्गड़ ने बताया की डॉ दरिया सिंह ने वर्तमान समय में लोगों के पोषक आहार पर ध्यान न देने और बढ़ते हुए फास्ट फूड के चलन को बीमारियों के लिए जिम्मेदार ठहराया। शिविर में हड्डी एवं जोड रोग से पीडित शहर सहित आस पास के कई क्षेत्रो से लगभग 100 रोगियों ने निशुल्क जांच एवं परामर्श लेकर शिविर का लाभ उठाया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल